दिल्ली के बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी


अखिल भारतीय जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष  अमित मलिक,  सुरिंदर कुमार (सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी) और Ms Theresa Vandermeer (CEO वर्क शेल्टर NGO ) की तरफ से श्रीमती कविता सभरवाल ( ट्रस्टी वर्क शेल्टर झड़ौदा दिल्ली)  अजय कुमार (प्रभारी आदर्श नगर विधानसभा) ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जुबली पार्क (दिल्ली) बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी




अखिल भारतीय जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष  अमित मलिक ने बताया 
अपनी जान बचाने के लिए लोग घर छोड़कर इन राहत शिवरो में रहे हैं, लेकिन उनकी मुसीबतें यहां भी कम नहीं हो रही हैं। लोग अपनी जिंदगी को तो किसी तरह सुरक्षित कर ले रहे हैं, लेकिन सड़कों पर दिन और रात काट रहे इन लोगों को दो समय पेट भरने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। आशियाना के नाम पर ऐसे लोगों को पॉलीथिन से बना छप्पर सिर छिपाने के लिए कम पड़ रहा है। कहने को तो प्रशासन और सरकार द्वारा बाढ़ राहत शिविर खोले गए हैं, लेकिन यह 'ऊंट के मुंह में जीरा' साबित हो रहे हैं  
कविता सभरवाल ने अन्य स्वयं सेवी संस्थाओ इन राहत शिविरों में राहत सामग्री डोनेट करने के लिए अपील