मायापुरी में सीलिंग पर सुरक्षाबलों और कारोबारियों में भिड़ंत


दिल्ली के मायापुरी इलाके में सीलिंग करने पहुंची एमसीडी की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान सुरक्षाबलों और कारोबारियों में भिड़ंत हो गई. इसके बाद सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. बाद में पुलिस को स्थिति संभालने के लिए पब्लिक पर लाठी चार्ज भी करना पड़ा.



हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर सीलिंग टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की फोर्स के अलावा सीआरपीएफ और आइटीबीपी के जवान भी मौजूद रहे.



क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की सबसे बड़ी कबाड़ मार्केट मायापुरी में हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए जब एमसीडी की टीम एनजीटी के आदेश के बाद यहां प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियो में सील लगाने पहुंची.


सुबह करीब 09:30 बजे एमसीडी की टीम सुरक्षाबल के जवानों के साथ मायापुरी मार्केट पहुंची. टीम ने चार फैक्ट्रियों में सील लगाई, उसी दौरान मार्केट के लोगों ने एमसीडी की टीम और पुलिस बल के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबल की ओर से भी स्थानीय लोगों और कारोबारियों पर पथराव और लाठी चार्ज किया गया.


एनजीटी के आदेश पर हो रही थी सीलिंग की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, एमसीडी की टीम सीलिंग की कार्रवाई के लिए एनजीटी के आदेश पर पहुंची थी. पिछले दिनों एनजीटी के आदेश पर एसटीएफ की टीम बनाई गई थी. एसटीएफ की टीम में दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी, एमसीडी, दिल्ली पुलिस, एसडीएम आदि शामिल थे. इन लोगों ने मार्केट का निरीक्षण करके फिर आगे की रिपोर्ट दी थी.