कोल्ड प्रैस तेल का सेवन हमारी त्वचा,बाल एवं पाचन क्रिया के लिए बहुत लाभदायक है:डॉ.तीरथ गर्ग


रोहिणी सेक्टर 9 में गिन्नी नेचुरल प्रोडक्ट्स की शॉप के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि विजेंद्र गुप्ता (नेता प्रतिपक्ष ) ने कहा की नेचुरल प्रोडक्ट्स जैसी शॉप की जरुरत महसूस की जा रही थी क्योकि अगर आप का खान पान शुद्ध है तो आप अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगे इस मौके पर शॉप के प्रोप्राइटर सुनील शर्मा और उनके पुत्र सचिन शर्मा को बधाई दी


देखे वीडियो गिन्नी नेचुरल प्रोडक्ट्स का उद्घाटन सैक्टर 9 रोहिणी में
https://www.youtube.com/watch?v=Q2lJxohOTCU&t=122s


इस मौके पर डॉ.कपिल जैन डॉ.अनु जैन डॉ.तीरथ गर्ग ने


(कोल्ड प्रेस्ड तेल के फायदे)


बाज़ार में मिलने वाले ज्यादातर तेल फैक्ट्रीज में उच्च तापमान पर हेवी इक्विपमेंट में रासायनिक प्रक्रियाओं, रिफाइनिंग आदि के दवारा तैयार किये जाते हैं। इस प्रक्रिया में तेल का तापमान बढ़ने से ज्यादातर प्रोटीन, विटामिन, महक, फ्लेवर आदि नष्ट हो जाते हैं। इसके विपरीत Cold Pressed प्राकृतिक तरीके से तैयार किये गए तेल होते हैं कोल्ड प्रेस्ड तेल बनाने में गिरी, बीजों को पीसकर, घर्षण के द्वारा तेल निकाला जाता हैं। Cold Pressed Process में तेल का तापमान थोडा बढ़ता तो है, पर तेल के गुण-धर्म, पोषक तत्व सुरक्षित रहते हैं। कोल्ड प्रेस्ड तेल में ट्रांस फैटी एसिड्स नहीं पाए जाते और यह प्राकृतिक रूप से कोलेस्ट्रॉल फ्री होता हैं। कोल्ड प्रेस्ड तेल में रासायनिक रूप से तैयार किये गये तेलों की तरह अंश, प्रीजरवेटिव भी नहीं होते हैं। Cold Pressed में तेल का असली स्वाद होता है, इस तेल में बनाये गए भोज्य पदार्थ ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं बीज की प्राकृतिक खूबियों से लैस कोल्ड प्रेस्ड तेल शरीर की त्वचा में अच्छे से समा जाता है और ज्यादा फायदेमंद होता हैंइस तेल की मालिश करना, सर में लगाना स्वास्थ्यकर होता है और शुद्ध खुशबु से मन रिलैक्स होता हैं। दुनिया भर के अच्छे स्पा, सैलून में कोल्ड प्रेस्ड तेल के प्रयोग को प्राथमिकता दी जाती हैंइंडस्ट्रियल तरीकों से तेल तैयार करते समय तापमान बहुत (230 डिग्री सेंटीग्रेड तक ) बढ़ जाता है जोकि तेल के कई गुणों को नष्ट कर देता हैं। Cold pressed तेल बनाने की घर्षण विधि में तेल का तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ता है, पर तेल की गुणवत्ता बनी रहती है इस तेल में विटामिन E और Oleic acid भी पाया जाता है जोकि शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता हैं।
इस अवसर पर नरेश गुप्ता (President, DGMA) आलोक शर्मा (अध्य्क्ष निर्माण समिति )चित्रा अग्रवाल (निगम पार्षद )सुरेंदर गर्ग (Gen.Sec., DGMA) बॉबी सहगल(सदस्य रोगी कल्याण समिति आंबेडकर हॉस्पिटल) कैलाश गुप्ता (TRAESURER,DGMA) आनंद गुप्ता (VICE PRESIDENT,DGMA)गौरव गुप्ता (VICE PRESIDENT DGMA) इंस्पेक्टर परवीन शर्मा सरबजीत सिंह (STAION OFFICER ,DELHI FIRE SERVICE) कर्मबीर मान (WORLD CHAMPION WRESTLER) मनोज कुमार (executive Magistrate ,Alipur) मनोज गोयल ,पंकज गुप्ता सुरेश चौहान दिव्या बंसल धर्मेंदर कुमार स्मिता कौशिक सुमित कोचर व अन्य गिन्नी नेचुरल प्रोडक्ट्स का उद्घाटन सैक्टर 9 रोहिणी में
GINNI NATURAL PRODUCTS Manufacturer of 100% Natural Cold Pressed Oils FREE H0ME DELIVERY © 011-49120404, M.: 9891558888 Shop No. 14 & 16, G.F. Maharaja Aggarsain Shopping Complex, Sector-9, Rohini, Delhi-110085