नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलौथिया ने सुलतान पर माजरा और मॉडल टाउन में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्याय योजना के अन्तर्गत देश के 5 करोड़ गरीब परिवार को 72000 रुपये वार्षिक देने का वादा के तहत लाभान्वित किया जायेगा।
राजेश लिलौथिया ने सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम राहुल गांधी की इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगें। लोगों ने इस योजना का जोरदार व उत्साहपूर्वक स्वागत किया। सभा को राजेश लिलौथिया के अलावा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय पूर्व विधायक जय किशन व कुंवर करण सिंह ने भी संबोधित किया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक सुभाष भारद्वाज, राकेश चौहान, चरणजीत राय, डॉ. पीके मिश्रा के अलावा सुलतान पुर माजरा और मॉडल टाउन विधानसभा के चारो वार्ड अध्यक्ष, निगम प्रत्याशी, ब्लाक अध्यक्ष मौजूद थे।