दिल्ली की सातों सीटें जीताकर प्रधानमंत्री मोदी को पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार देगें;श्याम जाजू,


अपनी जिंदगी अपना दल (आजाद) पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुये


नई दिल्ली, फिर एक बार मोदी सरकार, मोदी है तो मुमकिन है और दिल्ली की सातों सीटें भाजपा जीतें के शंखनाद स्वर के बीच आज प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना एवं नवीन कुमार, प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा की उपस्थिति में अपनी जिंदगी अपना दल (आजाद) पार्टी के लोकप्रिय नेता सरजीत सिंह खण्डसाल नन्दवंशी और लोकतंत्र सुरक्षा मंच के क्षेत्रिय संयोजक जोगिन्दर सिंह भाजपा में शामिल हुये। इस कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा शाहदरा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गीता सैनी, प्रदेश अध्यक्ष आजाद पार्टी चमन सिंह, डॉ. यतेन्द्र सिंह सैन, ब्रह्मपाल कौशिक, श्रीमती राधा भारतीय, श्रीमती नीता माथुर, सुरेन्द्र बदलिया, सुश्री ममता एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में सम्मिलित हुये।



उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि सरजीत सिंह खण्डसाल नन्दवंशी ऐसे अकेले नेता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामों व उनकी बढ़ती लोकप्रियता तथा भाजपा में लोगों के बढते विश्वास से प्रभावित होकर हर दिन सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे है। मोदी जी ने संसद में कहा था हमारी सरकार देश के गरीबों को समर्पित सरकार है। 5 सालों के अपने कामों से प्रधानमंत्री ने यह सिद्ध भी कर दिया है कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। जन धन योजना, मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, उज्जवला के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को घर और सौभाग्य योजना से सभी को बिजली देकर हर घर बिजली हर घर पानी पहुंचाया है।


श्याम जाजू ने कहा कि कांग्रेस का नारा गरीबी हटाओ, कई पीढ़ियों से चल रहा है लेकिन देश से गरीबी मोदी सरकार ने कम की है। मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब 6 राज्यों में सरकार थी आज देश के 17 राज्यों में भाजपा की सरकार है। वंशवाद के प्रखर विरोधी प्रधानमंत्री मोदी ने देश में भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेन्स की नीति अपनाई है जिसने भ्रष्ट लोगों को चुन-चुन कर जेल पहुंचाया है। कांग्रेस ने देश को 55 साल लूटा है और अब समय आ गया है कि लक्ष्य हमारा मोदी दुबारा के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए आप सभी संकल्प लें कि दिल्ली की सातों सीटें जीताकर प्रधानमंत्री मोदी को पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार देगें।


अपनी जिंदगी अपना दल (आजाद) पार्टी के लोकप्रिय नेता सरजीत सिंह खण्डसाल नन्दवंशी ने कहा कि मैं देश की सेवा करना चाहता हूँ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से में काफी प्रभावित हूँ। मैं भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर पार्टी को यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मैं समर्पण भाव से देश सेवा करूगां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जरूरत है और वही देश का समग्र विकास कर सकते है मोदी है तो मुमकिन है।


प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणाश्रोत है। उनकी कार्यक्षमता और देश के लिए उनके त्याग से प्रभावित देश के लोग सिर्फ प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी को देखना चाहते है। भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है जो कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है। हम सभी का सिर्फ एक संकल्प होना चाहिए फिर एक बार मोदी सरकार।