दिल्ली में आम आदमी की शत्रु बनी हुई है आप: मनोज तिवारी


नई दिल्ली, भाजपा ओबीसी मोर्चा दिल्ली प्रदेश द्वारा रविवार को प्रदेश कार्यालय में मौर्य, सैनी, कुश्वाह व शाक्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं उपाध्यक्ष जय प्रकाश को संबोधित किया एवं बैठक की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष गौरव खारी ने की। इस बैठक में इन समाजों के विभिन्न प्रबुद्ध लोग भी सम्मिलित हुए जिन्हें मनोज तिवारी ने सम्मानित भी किया। इनमें प्रमुख हैं पर्यावरण पर कार्य कर रहें हरदयाल कुशवाहा एवं सपना सैनी। कार्यक्रम में निगम पार्षद श्वेता सैनी एवं पूर्व निगम पार्षद अंकिता सैनी एवं मोदी के समर्थन में मोटर साइकिल द्वारा पूरे देश का भ्रमण कर आईं राजलक्ष्मी मांडा, प्रदेश मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराह एवं प्रवक्ता टीना शर्मा भी उपस्थित थीं।


सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे इस समाज पर गर्व है कि इतिहास में इस समाज से सम्राट अशोक, महात्मा ज्योतिराव गोविन्दराव फुले, सावित्री बाई ज्योतराव फुले जैसे महान व्यक्ति निकले जिन्होंने देश का मान बढ़ाया। आज उसी महान देश को हमें देश विरोधी ताकतों से बचाना है। तिवारी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी दिल्ली में आम आदमी की शत्रु बनी हुई है। केजरीवाल सरकार दिल्ली में भ्रम और साजिश का माहौल बनाने का काम कर रही है और मोदी की आंधी से डरी हुई है। उन्होंने केजरीवाल सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उसने दिल्ली में आयुष्मान भारत जैसी जनकल्याणकारी योजना और सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण न देकर दिल्ली की जनता के साथ धोखा दिया है। तिवारी ने दिल्ली में गेस्ट टीचरों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि हम इस बात के पक्ष में हैं कि उन्हें भी हरियाणा सरकार द्वारा अपनाई गई नीति के साथ 60 वर्ष तक काम करने की गारंटी मिले और इस विषय को लेकर मेरी सोच स्पष्ट है।


श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है और अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ देश को विकसित करने का कार्य किया है चाहें वह जनधन योजना के तहत बैंकों में खाता खोलने की बात हो, चाहें वह ग्रहणियों की आंखों के आगे से धुंआ हटाकर उज्जवला योजना के तहत हर घर तक गैस पहुंचाने का कार्य हो, चाहें वह स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव एवं शहरों में 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण करने का कार्य हो, सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने का कार्य मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने किया है।


जय प्रकाश ने कहा कि आज हम सबको समाज के व्यक्तियों को समाज को आगे ले जाने की भावना के साथ संगठन से जोड़ने का प्रयास करना चाहिये। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पिछड़े वर्ग से आते हैं और हर समाज के लोगों के दिलों में बसते हैं। आज विरोधी दल मोदी की लोकप्रियता से डरे हुए हैं और हमें यहां से संकल्प लेकर जाना चाहिये कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे।


मोर्चा अध्यक्ष गौरव खारी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग समाज को अपनी उन्नति के लिये अपने बच्चों की शिक्षा के लिये पूरा ध्यान देना होगा। इससे समाज में जागृति आयेगी और समाज के युवा सरकारी ओहदों पर जा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने प्रोफेशन में भी नये इनोवेशन करके समाज को सशक्त करना चाहिये।


कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक आनंद यादव, मिथलेश मौर्य, दीपक सैनी, सुमन सैनी, भारत मौर्या, राजकुमार सैनी, किशोर सैनी एवं गीता सैनी सहित सैकड़ों सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।