नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर किए गए कायरतापूर्ण आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उन्हांने कहा कि हमारे बहादुर जवानां का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकियों तथा उनके समर्थकों को अपने किए की सजा अवश्य मिलेगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि जवानों की शहादत की इस घड़ी में लोगों में भारी आक्रोश है तथा वे शहीदों के बलिदान के लिए पाकिस्तान से प्रतिशोध की मांग कर रहे हैं। लोगों के आक्रोश तथा उनकी शहीदों के प्रति भावनाओं को देखते हुए उन्होंने दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग द्वारा रोहिणी में 17 फरवरी 2019 को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या, बंसत उत्सव को स्थगित करने का भी ऐलान किया। इसके बजाए उसी स्थान व समय पर अब पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है जहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
मालूम हो कि दिल्ली सरकार के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की पिछले पखवाड़े से जोर-शोर से तैयारी चल रही थीं परंतु जवानों पर हुए आत्मघाती हमले को देखते हुए, उनके सम्मान में इस समारोह को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।