पूर्व महापौर प्रीती अग्रवाल ने सूरज पार्क, सेवा बस्ती में किया श्रमदान और पौधारोपण


नई दिल्ली, 01 फरवरी उत्तरी दिल्ली की पूर्व महापौर, प्रीती अग्रवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश, अध्यक्ष और सांसद, मनोज तिवारी के जन्मदिवस के अवसर पर सूरज पार्क, सेवा बस्ती में श्रमदान और पौधारोपण किया। इस अवसर पर सुश्री अग्रवाल ने बताया की श्रमदान में लगभग 300 से 400 लोगों ने भाग लिया और उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को अपने आस-पास सफाई रखने और गंदगी न फैलाने की शपथ भी दिलाई।
प्रीती अग्रवाल ने बताया की सेवा बस्ती की एक दीवार, जो की टूटी हुई थी, उस की भी मरम्मत कराकर रंग-रोगन किया गया। उन्होने बताया की सेवा बस्ती में पौधारोपण के साथ-साथ लोगो ने एक-एक पौधों को गोद भी लिया, जिसकी वे नियमित देखभाल करेंगे।
प्रीती अग्रवाल ने बताया की इस अवसर पर क्षेत्र में कूडेदान वितरित किए गए और लोगो को क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निगम का सहयोग करने का आग्रह किया गया। इस के साथ ही वहा उपस्थित लोगो को नमो अगेन का भी संकल्प दिलाया गया।