जयेन्द्र डबास ने मदनपुर गांव में 15 गलियों का किया शिलान्यास


नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पूर्व नेता सदन, वार्ड संख्या-36, रानी खेड़ा से निगम पार्षद एवं दिल्ली विकास प्राधिकरण से सदस्य जयेन्द्र डबास ने आज अपने मूल गांव मदनपुर डबास की 15 गलियों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर भाजपा डॉक्टर प्रकोष्ठ के सह-संयोजक डॉ. रविन्द्र डबास, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष, राजरानी छिकारा, चैगामा विकास समिति के महासचिव, विजेन्द्र डबास, किसान मोर्चा बाहरी जिला के महामंत्री विनोद डबास सहित सैंकड़ो स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।


निगम पार्षद जयेन्द्र डबास ने कहा कि पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोग को यहां की बदहाल गलियों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधि होने के नाते जनता को मूलभूत सुविधा मुहैया करवाना हमारा प्राथमिक दायित्व है। श्री डबास के कहा कि इन गलियों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता ही नहीं बल्कि यह निर्माण कार्य तय सीमा के अन्तर्गत सम्पन्न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जायेगा।


ज्ञात हो कि काफी समय से गांव मदनपुर की ये गलियां खस्ताहालत में थी और लम्बे समय से इनकी मरम्मत व निर्माण संबंधी कोई कार्य नहीं किया गया था। इस प्रकार गांव को 15 गलियों के शिलान्यास से स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं।