हिन्दी अकादमी दिल्ली द्वारा कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया


नई दिल्ली, हिन्दी अकादमी दिल्ली द्वारा एलटीजी सभागार में कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की प्रस्तवना में हिन्दी अकादमी के सचिव डॉ जीतराम भट्ट ने कहा कि हिन्दी अकादमी ने समाज और राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका को मानते हुए कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया है। समय समय पर नारियों के स्वर ने समाज में नयी चेतना जगाई है।


डॉ. भट्ट ने कहा कि मनुष्य प्रथम बार भाषा जननी के मुख से ही सीखता है। इसलिए मातृशक्ति के द्वारा सबसे अधिक पुष्पित पल्लवित हो सकती। और हिन्दी को राष्ट्रभाषा की उपाधि प्राप्त है, इसलिए राष्ट्रीय चेतना का स्वर कवयित्रियों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। कीर्ति काले, तरुणा मिश्रा, प्रभा ठाकुर, मनीषा शुक्ला, राखी अग्रवाल, रितु गोयल एवं सरिता शर्मा जैसी प्रसिद्ध कवयित्रियां शामिल हुई। इस अवसर पर दिल्ली के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने इन कवयित्रियों की कविताओें के पाठ का आनन्द लिया। कवयित्रियों ने सम्मेलन में जहां राष्ट्र-गौरव और वायु सेना के वीरों की बहादुरी पर आधारित कविताओं से श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भरा, वहीं मानवीय संवेदनाओं पर भी काव्यपाठ किया।।