समाजसेवी संस्था वैभव वेलंफेयर सोसाइटी के चुनाव सम्पन्न


नई दिल्ली, अखिल भारतीय समाजसेवी संस्था वैभव वेलंफेयर सोसाइटी के चुनाव भजपनुरा स्थित कार्यालय पर प्रातः 11 बजे सम्पन्न हुए। चुनावों भुवनेश सिंघल को सर्वसम्मति से संस्था का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। पूर्व सूचना के आधार पर आयोजित संस्था की आम सभा के दौरान पहले चुनाव अधिकारी के रूप में पवन झा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। तदोपरांत चुनाव अधिकारी पवन झा ने हाथ उठाकर मतदान करना तय किया। श्याम जैन ने अध्यक्ष के लिए भुवनेश सिंघल का नाम सुझाया। इसके बाद एक एक कर सभी ने हाथ उठाकर भुवनेश सिंघल के नाम पर अपना समर्थन देकर सर्वसम्मिति से भुवनेश सिंघल को अपना अध्यक्ष चुना। लगभग शत-प्रतिशत मतदान भुवनेश सिंघल के पक्ष में हुआ।


उपस्थित सदस्यों का कहना था कि भुवनेश सिघल के नेतृत्व में संस्था ने जनसेवा के क्षेत्र में मील के पत्थर स्थापित किए हैं अतः आगे भी उनसे आशा की जा सकती है कि उनके नेतृत्व में संस्था अपने लक्ष्यों को समर्पित भाव से पूर्ण कर सकती है। सिंघल के नेतृत्व में संस्था ने साहित्य, कला, संस्कृति, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, जलसरंक्षण, नदी स्वच्छता, जागरूकता, राष्ट्रभक्ति व गरीबों असहायों के लिए अनेक कार्य सफलतम रूप से आयोजित किए हैं जो सिंघल के श्रेष्ठ नेतृत्व को सिद्ध करते हैं। उनके नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति से निरन्तर भेंट कर सामाजिक विषयों पर पत्र सौंपना तथा हर वर्ष संसद भवन में विश्व स्तरीय अटल सम्मान समारोह का आयोजन करना संस्था के लिए वो कार्य हैं जिसने देश भर में संस्था की एक अलग पहचान स्थापित की है।


वहीं इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। जिनमें महासचिव के रूप में सतीश कुमार, उपाध्यक्ष शिखा रानी, कोषाध्यक्ष सारिका, सचिव सतवन्ती देवी, सह-सचिव अमर झा व कार्याकारिणी सदस्यों के रूप में सुनील परिट, यशदीप कौशिक, किशोर कौशल, सुदीप सोनी और निवेदिता मिश्रा का चुनाव भी किया गया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली तथा पद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष भुवनेश सिंघल व अन्य सभी चुने गए पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। साथ ही भुवनेश सिंघल ने भी अपनी नवनियुक्त टीम के पदाधिकारियों का स्वागत किया। अंत में अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी ने राष्ट्रगान गाकर सभा को समाप्त किया।