पटपड़गंज में भूमिगत जलाशय के निर्माण कार्य का शुभारंभ


नई दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज के मयूर विहार फेज-एक में 1.10 लाख लीटर की क्षमता के भूमिगत जलाशय बूस्टर पम्पिंग स्टेशन और परिधीय लाइन बिछाने के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही उनका ध्यान क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को ठीक करने और पानी की आपूर्ति कराने पर रहा। अगले 15 साल तक कि आबादी को सोचकर इस परियोजना को मंजूरी दी गई है ताकि भविष्य में भी पानी की किल्लत को स्थाई स्तर पर खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि भूमिगत जलाशय (यूजीआर) परियोजना अगले 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वहां एक मोहल्ला क्लीनिक को भी मंजूरी दी गई है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।