नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का किया स्वागत


नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधिक एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव हरीश गोला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के तत्वावधान में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का स्वागत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट सुनील कुमार, चैयरमैन, विधिक एवं मानवाधिकार विभाग, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने करी। विभाग के एडवोकेट पदाधिकारियों सहित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर राजेश लिलोठिया ने प्रत्येक कांग्रेसी से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूती प्रदान के लिये ओर कांग्रेस कि विचारधारा को हर गली मुहल्ले तक प्रचारित ओर प्रसारित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कार्यन्वित करने पर बल दिया। इस रणनीति के तहत संगठन का विस्तार करते हुये एडवोकेट सुनील कुमार ने विधिक एवं मानवाधिकार विभाग मे नये पदाधिकारियों को नियुक्त किया और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथिगणों में विपुल माहेश्वरी, सचिव, विधि, मानवाधिकार एवं आर टी आई विभाग, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, रमाकांत गौस्वामी पुर्व मंत्री, दिल्ली सरकार, पुर्व विधायक जितेन्द्र कोचर मुख्य अतिथियों ने इस भव्य मिटिंग के आयोजन के लिये बहुत धन्यवाद दिया।