नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने बुधवार को किशन लाल के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। दो दिन पहले सीवर की सफाई के दौरान किशन लाल की मौत हो गई थी। किशन लाल वजीराबाद के जेजे कैम्प श्रीराम बस्ती, गांधी विहार का रहने वाला था। दीक्षित ने यहां पहुंचकर किशन की पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस दौरान दीक्षित ने कहा कि ऐसी घटना क्यों हुई इसकी जांच होनी चाहिए। सरकार का यह दायित्व है कि वह देखे कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। दीक्षित ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्वर्गीय किशन लाल के परिवार के साथ खड़ी है और भविष्य में उनकी हर सम्भव मदद करेगी। इस दौरान दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल, मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी, प्रवक्ता रमाकांत गोस्वामी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पाल बिट्टू, निगम पार्षद अमरलता सांगवान, जिला अध्यक्ष हरी किशन जिंदल भी मौजूद रहे।