तिवारी ने शिव विहार पुलिया जनता को किया समर्पित, केजरीवाल पर साधा निशाना
नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शिव विहार पुलिया का बधुवार को लोकार्पण किया। 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बनी पुलिया का निर्माण कार्य विधायक निधि से दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा छह माह मे पूरा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जिसकी नीयत साफ होगी, वही विकास करा सकता है। फरेब की बुनियाद पर बनी सरकार सिर्फ जनता को गुमराह कर सकती है, जिसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली में देखा जा सकता है। केंद्र सरकार गरीबों के इलाज लिए आयुष्मान भारत योजना लाई किन्तु केजरीवाल ने अपनी नकारात्मक राजनीति के लिए दिल्ली में लागू नहीं होने दिया।
मनोज तिवारी ने कहा कि हमें वर्ष मे पांच करोड़ रुपये विकास के लिए मिलता है। मैंने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाये, ओपन एयर जिम लगवाये, अस्पताल मे वेंटिलेटर लगवाये, दस हजार करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 की मंजूरी दिलवायी, सड़कें बनवायीं, बस टर्मिनल बनवाया, पार्कों का सौन्दर्यीकरण कराया, शास्त्रीपार्क के फ्लाईओवर के लिए तीन सौ तीन करोड़ रूपये मंजूर कराये, सिग्नेचर ब्रिज के रुके काम को शुरू कराने के लिए 33 करोड़ रुपये दिलवाये। इसके बावजूद 53 हजार करोड़ का बजट पाने वाला मुख्यमंत्री यहां सांसदों पर कामों में बाधा डालने का आरोप लगाकर दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी जगदीश प्रधान ने जितने विकास कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए हैं, वे केजरीवाल के झूठ को आईना दिखाने के लिए काफी हैं। इस अवसर पर विधायक जगदीश प्रधान ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने के लिए मैंने क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ के विकास कार्य शुरू कराये हैं, जिनमें कई पूरे हो चुके हैं। पुलिया बनने से लाखों लोगों को आवागमन सुलभ हो जायगा।