हिन्दी अकादमी ने उत्तरायणी कार्यक्रम आयोजित करने का कैलेण्डर किया जारी


नई दिल्ली, हिन्दी अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में एक साथ 60 स्थानों पर उत्तरायणी कार्यक्रम आयोजित करने का कैलेण्डर जारी किया। हिन्दी अकादमी के सचिव डॉ. जीतराम भट्ट ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा विगत वर्षों से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में उत्तरायणी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। जिसमें उत्तराखण्ड का जनसमुदाय प्रातः काल से ही भगवान सूर्य की आराधना के साथ उत्तरायणी/मकरैणी पर्व को मनाता है। पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष तीर्थ यात्रा समिति के साथ संयुक्त तत्त्वावधान में हिन्दी अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा 60 स्थानों पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।