दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से कुर्रा अंदजी समारोह, हज 2019 का हुआ आयोजन

वर्ष 2019 में दिल्ली के 2010 लोगों हज सफर पर जाने का मौका


नई दिल्ली, दिल्ली स्टेट हज कमेटी की ओर से बुधवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित कुर्रा अंदजी समारोह, हज 2019 का उद्घाटन दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने किया। इस अवसर पर विधायक एवं दिल्ली स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इशराक खान, दिल्ली स्टेट हज कमेटी के सदस्यगण फिरोज अहमद, नसिरूददीन सैफी, उर्स कमेटी के अध्यक्ष जाकिर, दिल्ली स्टेट हज कमेटी के उप-कार्यकारी अधिकारी असफाक अहमद आर्फी, उपमण्डलीय दण्डाधिकारी (मुख्यालय) पीआर कौशिक और दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कर्मियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


कुर्रा अंदजी समारोह के दौरान बोलते हुए मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्ली सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि हज के दौरान हाजियों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो। हज के दैारन हाजियों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मिल सके इसके लिए माननीय मंत्री ने दिल्ली स्टेट हज कमेटी को केन्द्रीय हज कमेटी के सम्पर्क में रहने का भी निर्देश दिया। उन्होंने दिल्ली स्टेट हज कमेटी को निर्देश दिया कि कमेटी की ओर से हाजियों को दिया जाने वाला भोजन आदि अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। माननीय मंत्री ने हाजियों को जल्द ही नया हज हाउस देने की भी बात कही।


इस साल हज 2019 के लिए दिल्ली को 2010 सीटों का कोटा दिया गया है जबकि इस साल 6226 कुल दरख्वास्ते प्राप्त हुई हैं। 2010 में से 185 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए और 12 बिना मेहरम के महिलायें जोकि उम्र के 45 से ज्यादा उम्र और जिन्हें अल्पसंख्यक मंत्रालय व हज कमेटी आॅफ इंडिया द्वारा बिना कुर्रा अंदाजी के सीधे तौर पर मंजूरी दे दी जाती है। बाकी बची हुई 1813 सीटों के लिये कुर्रा अंदाजी हुई। परिणाम की जानकारी हज मंजिल पर 9 जनवरी 2019 की शाम को चस्पा दी गई है। कम्प्यूटर द्वारा चयनित को फोन पर मैसेज भेज कर भी जानकारी दी जाएगी।