दिल्ली सरकार लोगों के लिए बहुत काम कर रही: गोपाल राय


नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय सोमवार को मौजपुर और बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक उत्तरैणी-मकरैणी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस मौके पर राय ने कहा कि दिल्ली सरकार आम आदमी की सरकार है। दिल्ली की सरकार आम आदमी के लिए बहुत सारे काम कर रही है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली केवल प्रदेश नहीं देश की राजधानी है। यहां देश के कोने-कोने से अपनी सभ्यता, भाषा, संस्कृति और परंपरा लेकर आते हैं। वो एक उम्मीद लेकर आते हैं कि दिल्ली में उनको रोजगार मिलेगा, अच्छी शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि चाहे बिजली का बिल आधा करना हो, पानी फ्री करना हो, स्कूल-अस्पताल ठीक करना हो, पेंशन बढ़ाने का काम हो या डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से लोगों के घर जाकर काम करवाना हो, दिल्ली सरकार लोगों के लिए अच्छा काम कर रही है। राय ने कहा कि दिल्ली देश कि राजधानी है इसलिए दिल्ली के अंदर हर संस्कृती और भाषा के लोगों के जिने और आगे बढ़ने का रास्ता खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड के एकेडमी के गठन का काम सरकार ने आगे बढ़या है और पूरे दिल्ली में राज्य सरकार के मदद से उत्तरैणी-मकरैणी का आयोजन हो रहा है, एक दिन लोग भूल जाएंगे कि उत्तराखंड दिल्ली है या दिल्ली उत्तराखंड है।